Skip to main content

Featured

Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 1:

Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 1: भारत की सबसे महंगी फिल्म Kalki 2898 AD सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने वाली है. इस  फिल्म ने देश ही नहीं विदेश में भी रिकॉर्ड तोड़ एडवांस बुकिंग हो रही है. चलिए जानते हैं कि फर्स्ट डे ये फिल्म कितना कमा सकती है. कल्कि 2898 एडी की पहले दिन की कमाई  (Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 1) पहले दिन Kalki 2898 AD वर्ल्डवाइड करीब 200 करोड़ की कमाई कर सकती है. भारत में Kalki 2898 AD को 150-180 करोड़  की ओपनिंग मिल सकती है.  तेलुगू स्टेट्स में इस फिल्म की कमाई 70-120 करोड़ हो सकती है. वहीं, नॉर्थ इंडिया में कल्कि 2898 AD फिल्म 20 करोड़ के आसपास कमा सकती है. कर्नाटक, तमिलनाडु और केरला में भी ये फिल्म 12- 15 करोड़ से ज्यादा कमा सकती है. क्या तोड़ सकती है RRR और KGF 2 का रिकॉर्ड : कल्कि अगर 200 करोड़ के आसपास कमाई करती है तो ये सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्मों में तीसरे नंबर पर आ जाएगी. पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड RRR ने ही अब तक बनाएं रखा हैं. इस फिल्म ने पहले दिन 223.5 करोड़ की ...

अरमान मलिक की शादी बनी मजाक, बड़े Tv स्टार्स ने किया ट्रॉल BIG BOSS OTT 3

अरमान मलिक की शादी बनी मजाक : BIG BOSS OTT 3 बड़े टीवी स्टार्स ने किया ट्रॉल 

Big Boss OTT 3 का नया प्रोमो अभी हाल ही में लॉन्च हुआ हैं जिसमें सभी घर वाले शो के पहले ही हफ्ते एक दूसरे से भिड़ते हुए नजर आ रहे है घर में एक टास्क खेला गया "मुद्दे की चर्चा" जिसकी आड में Armaan Malik पर उनकी दो शादियों और दो बीवियो के लेकर खूब तंज कसे गए 


Tv स्टार्स ने भी किया ट्रॉल :

Armaan Malik अपनी दो पत्नियों के लिए Social Media पर आए दिन ट्रॉल होते रहते थे लेकीन अब Big Boss में एंट्री लेने के बाद ही टीवी इंडस्ट्री के स्टार्स ने भी उनको निशाना बनाने में कोई कमी नही छोड़ी हैं 

Karan Kundra ने लिखा : 



करण कुंद्रा ने अरमान मालिक का मजाक बनाते हुए लिखा की "लोगो से एक भी नही संभाल रही है और ये दो दो लेकर चले आए हैं आने वाले दिनों में कलेश अल्ट्रा प्रो देखने को मिलेगा"
करण अकेले ऐसे कलाकार नही हैं जिन्होंने Armaan Malik को निशाना बनाया हैं   

Debolina भी नही रही पिछे कह डाली इतनी बड़ी बात : 



टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री Debolin Bhattachary ने कहा की  "आप इसे मनोरंजन मानते है यह मनोरंजन नही बेशर्मी और गंदगी हैं आप इसे हल्के में ना लें यह रील नही रियल हैं सिर्फ छः सात दिन में प्यार हुआ शादी हुई फिर पत्नी की सबसे अच्छी दोस्त के साथ भी शादी हो गई यह बेशर्मी मनोरंजन नहीं हो सकती "

कह डाली "Marriage Act" की बात Debolina ने लिखा "बिग बॉस आपको क्या हो गया है इस शो को बच्चे भी देखते है और बुजुर्ग भी इस तरह की गंदगी को टीवी के माध्यम से समाज में मत फैलाओ इसलिए तो मैरिज एक्ट लागू होना चाहिए ताकि सबको अपना अधिकार मिल सके किसी के साथ ऐसी घटना न हो कोई इस तरह की Poligamy को मनोरंजन कैसे मान सकता है 

Comments