Skip to main content

Featured

Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 1:

Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 1: भारत की सबसे महंगी फिल्म Kalki 2898 AD सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने वाली है. इस  फिल्म ने देश ही नहीं विदेश में भी रिकॉर्ड तोड़ एडवांस बुकिंग हो रही है. चलिए जानते हैं कि फर्स्ट डे ये फिल्म कितना कमा सकती है. कल्कि 2898 एडी की पहले दिन की कमाई  (Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 1) पहले दिन Kalki 2898 AD वर्ल्डवाइड करीब 200 करोड़ की कमाई कर सकती है. भारत में Kalki 2898 AD को 150-180 करोड़  की ओपनिंग मिल सकती है.  तेलुगू स्टेट्स में इस फिल्म की कमाई 70-120 करोड़ हो सकती है. वहीं, नॉर्थ इंडिया में कल्कि 2898 AD फिल्म 20 करोड़ के आसपास कमा सकती है. कर्नाटक, तमिलनाडु और केरला में भी ये फिल्म 12- 15 करोड़ से ज्यादा कमा सकती है. क्या तोड़ सकती है RRR और KGF 2 का रिकॉर्ड : कल्कि अगर 200 करोड़ के आसपास कमाई करती है तो ये सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्मों में तीसरे नंबर पर आ जाएगी. पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड RRR ने ही अब तक बनाएं रखा हैं. इस फिल्म ने पहले दिन 223.5 करोड़ की ...

Sadhguru की पोस्ट पर भिड़े Dhruv Rathee और Gaurav Taneja

Sadhguru की पोस्ट पर भिड़े Dhruv Rathee और Gaurav Taneja : 



भारत vs इंडिया की डिबेट में Social media पर अलग ही युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं अब इस विवाद में Flying Beast वाले Gaurav Taneja भी कूद पड़े हैं उन्होंने Dhruv Rathee को जवाब दिया है क्योंकि Dhruv Rathee ने भारत के प्रसिद्ध Sadhguru को जवाब दिया था अब आप जानने को उत्सुक हैं की Sadhguru ने किसको क्या कह दिया 

Sadhguru की पोस्ट से शुरू हुई थी बहस : 

Sadhguru Jaggi Vasudev ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट की थी जहां से यह बहस शुरू हुई दरअसल ANI News ने 18 जून को X पर एक पोस्ट किया की एनसीआरटी की कमेटी की सिफारिश हैं की सभी स्कूलों की किताबों में India की जगह भारत लिख दिया जाना चाहिए इस पोस्ट को Re-post करते हुए Sadhguru ne एनसीआरटी को बधाई दी 


Sadhguru की इसी पोस्ट पर Dhruv Rathee कूद पड़े और उन्होने Reply दिया और भीड़ गए Dhruv ने जवाब में लिखा "क्या आप अपने भारत विरोधी एजेंडा पर लगाम लगा सकते हैं Jagdish Vasudev....?
सब जानते हैं कि हमारे संविधान में इंडिया और भारत दोनों लिखा है लेकीन सिर्फ राजनिति के लिए आप फुट डालो और राज करो का गंदा खेल खेल रहे हैं "
और ये Social Media युद्ध यहीं पर नही रुका Dhruv Rathee के बाद इस विवाद में एंट्री होती हैं Gaurav Taneja की उन्होंने Dhruv पर विदेशी होने का ताना मारते हुए लिखा 

Gaurav Taneja ने लिखा "लोग Internet पर अलग अलग मत क्यों नही रख सकते कुछ विदेशी लोग Internet पर सारा नियंत्रण क्यों करना चाहते हैं"  यहां से यह विवाद भारत vs इंडिया से अलग होकर दोनों में निजी हो गया इस पर Dhruv Rathee ने जवाब देते हुए लिखा 


"" ""Gaurav Taneja का यूट्यूब चैनल अच्छा नही चल रहा इसलिए वो नए विवाद में उलझ रहे हैं ताकि थोड़ी Attention मिल सके" 
"कोई भी विवाद आपके डूबते करियर को नही बचा सकता Gaurav इसके लिए आपको अच्छा कंटेंट बनाना होगा अगर आप को मदद की जरूरत है तो यू ट्यूब के लिए सुझाव दे सकता हू "
इसके बाद Gaurav नही रुके उन्होंने अंतिम जवाब देते हुए लिखा "ईमानदारी से कमाई हुई रोटी के बारे में तुम क्या जानो भाई" 

Comments