Skip to main content

Featured

Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 1:

Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 1: भारत की सबसे महंगी फिल्म Kalki 2898 AD सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने वाली है. इस  फिल्म ने देश ही नहीं विदेश में भी रिकॉर्ड तोड़ एडवांस बुकिंग हो रही है. चलिए जानते हैं कि फर्स्ट डे ये फिल्म कितना कमा सकती है. कल्कि 2898 एडी की पहले दिन की कमाई  (Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 1) पहले दिन Kalki 2898 AD वर्ल्डवाइड करीब 200 करोड़ की कमाई कर सकती है. भारत में Kalki 2898 AD को 150-180 करोड़  की ओपनिंग मिल सकती है.  तेलुगू स्टेट्स में इस फिल्म की कमाई 70-120 करोड़ हो सकती है. वहीं, नॉर्थ इंडिया में कल्कि 2898 AD फिल्म 20 करोड़ के आसपास कमा सकती है. कर्नाटक, तमिलनाडु और केरला में भी ये फिल्म 12- 15 करोड़ से ज्यादा कमा सकती है. क्या तोड़ सकती है RRR और KGF 2 का रिकॉर्ड : कल्कि अगर 200 करोड़ के आसपास कमाई करती है तो ये सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्मों में तीसरे नंबर पर आ जाएगी. पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड RRR ने ही अब तक बनाएं रखा हैं. इस फिल्म ने पहले दिन 223.5 करोड़ की ...

Big BOSS OTT 3 में सबसे पावरफुल कंटेस्टेंट होंगे लव कटारिया

BIG BOSS OTT 3 : 

बिग बॉस सीजन 3 के सभी कंटेस्टेंट की लिस्ट सबके सामने आ चुकी है सोशल मीडिया पर और इंटरनेट पर सबसे ज्यादा इस वक्त यही चर्चा है कि इस सीजन में कौनसा Contestent सब पर भारी पड़ने वाला है जो बिग बॉस के घर में सबसे पावर फुल होगा जो आखिर तक इस घर में अपनी जगह बनाए रखने में कामयाब होगा 

Love Kataria पर है सबकी नजरें :

Love Kataria एक ऐसे Contestent है जो को सबसे ज्यादा चर्चा में है क्योंकि लोगो का मानना है की उनका रुतबा भी इस घर में ठीक वैसा ही रहेगा जैसा Elvish Yadav का था लोग लव कटारिया को एल्विश यादव से compare कर रहे है करे भी क्यू नही दोनो एक ही जगह से आने वाले ऐसे Influencer ए जिनकी Fan Following एक जैसी ही है दोनो ही यूथ में खूब ज्यादा पॉपुलर है 

Elvish Yadav का मिल रहा है खुला Support : 


लव कटारिया को Elvish Yadav का खुला सपोर्ट मिल रहा है Elvish और Love Kataria में जो भाईचारा है वो अब देखने को मिल रहा है Elvish Yadav लव कटारिया के लिए सोशल मीडिया पर वीडियो बना रहे है उनके लिए कैंपिनिंग करते नजर आ रहे है और इसका फायदा लव कटारिया को मिलेगा Elvish Yadav की सपोर्ट मिलने से Love Kataria बिग बॉस के सबसे पावर फुल कंटेस्टेंट बन सकते है क्योंकि Elvish Yadav सबसे तगड़ी Fan Following वाले Influencer है जिनके सिस्टम से सब वाकिफ है अब देखने वाली बात यह है की दोनो की जोड़ी मिलकर सिस्टम को बरकरार रख पाती है या नही .........

Comments