Skip to main content

Featured

Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 1:

Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 1: भारत की सबसे महंगी फिल्म Kalki 2898 AD सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने वाली है. इस  फिल्म ने देश ही नहीं विदेश में भी रिकॉर्ड तोड़ एडवांस बुकिंग हो रही है. चलिए जानते हैं कि फर्स्ट डे ये फिल्म कितना कमा सकती है. कल्कि 2898 एडी की पहले दिन की कमाई  (Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 1) पहले दिन Kalki 2898 AD वर्ल्डवाइड करीब 200 करोड़ की कमाई कर सकती है. भारत में Kalki 2898 AD को 150-180 करोड़  की ओपनिंग मिल सकती है.  तेलुगू स्टेट्स में इस फिल्म की कमाई 70-120 करोड़ हो सकती है. वहीं, नॉर्थ इंडिया में कल्कि 2898 AD फिल्म 20 करोड़ के आसपास कमा सकती है. कर्नाटक, तमिलनाडु और केरला में भी ये फिल्म 12- 15 करोड़ से ज्यादा कमा सकती है. क्या तोड़ सकती है RRR और KGF 2 का रिकॉर्ड : कल्कि अगर 200 करोड़ के आसपास कमाई करती है तो ये सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्मों में तीसरे नंबर पर आ जाएगी. पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड RRR ने ही अब तक बनाएं रखा हैं. इस फिल्म ने पहले दिन 223.5 करोड़ की ...

नक़ली Baby Bump के लिए ट्रॉल हुई दीपिका पादुकोण

नक़ली Baby Bump के लिए ट्रॉल हुई दीपिका पादुकोण....



दीपिका पादुकोण अपनी फिल्म Kalki 2898 AD की प्री रिलीज पर पहुंची जहां उन्होने गर्भावस्था में भी High heels पहनी हुई थी तो लोगों ने उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर उन्हें ट्रॉल करना शुरू कर दिया है Social media पर लोगों का कहना है की दीपिका पादुकोण सिर्फ Footage प्रेगनेंसी का नाटक कर रही हैं 

Pregnancy में High Heels क्यू....?



दरअसल लोग दीपिका को यह पूछते हुए ट्रॉल कर रहें हैं की अगर वो सच में प्रेगनेंट हैं तो वो High Heels क्यू पहन रही हैं आखिर एक मां अपने बच्चे को लेकर इतनी ज्यादा लापरवाह कैसे हो सकती हैं अगर दीपिका पादुकोण सच में प्रेगनेंट होती तो वो High Heels पहन कर इतना बड़ा खतरा नही उठाती इससे वो Attention के लिए पब्लिसिटी स्टंट करती नजर आ रही हैं....

ख्याल रखते नजर आए Big B और Prabhash 



Kalki 2898 AD की प्री रिलीज में Big B और साउथ सुपर प्रभाष दीपिका पादुकोण की खिदमत करते हुए नजर आए जब दीपिका स्टेज पर पहुंची तो अमिताभ बच्चन ने उन्हे सहारा देते हुए स्टेज पर अपने साथ लाए और Prabhash ने भी हाथ पकड़ कर स्टेज से उतरने में दीपिका की मदद की... 

Baby Bump फ्लॉन्ट करती Deepika Padukone लगी जबरदस्त 😍

Deepika Padukone ब्लैक कलर की आउटफिट पहनें हुए Baby Bump के साथ काफी जबरदस्त लग रही थी उनके फैंस उनके इस लुक को देख कर काफी खुश हो रहे हैं और दीपिका को बधाई दे रहे है Big B और Prabhash का Kind Gesture देख के फैंस को काफी अच्छा लग रहा हैं उन्होंने दोनों की Social media पर खूब तारीफ की है फैंस ने कहा इन्हे देख कर Piku मूवी की याद आ रही हैं जिसमें Amitabh Bachchan दीपिका को लेकर इतने प्रोटेक्टिव और कैरफुल थे....

Comments