Featured

Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 1:

Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 1:



भारत की सबसे महंगी फिल्म Kalki 2898 AD सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने वाली है.

इस  फिल्म ने देश ही नहीं विदेश में भी रिकॉर्ड तोड़ एडवांस बुकिंग हो रही है. चलिए जानते हैं कि फर्स्ट डे ये फिल्म कितना कमा सकती है.


कल्कि 2898 एडी की पहले दिन की कमाई  (Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 1)



  • पहले दिन Kalki 2898 AD वर्ल्डवाइड करीब 200 करोड़ की कमाई कर सकती है. भारत में Kalki 2898 AD को 150-180 करोड़  की ओपनिंग मिल सकती है.  तेलुगू स्टेट्स में इस फिल्म की कमाई 70-120 करोड़ हो सकती है.


  • वहीं, नॉर्थ इंडिया में कल्कि 2898 AD फिल्म 20 करोड़ के आसपास कमा सकती है. कर्नाटक, तमिलनाडु और केरला में भी ये फिल्म 12- 15 करोड़ से ज्यादा कमा सकती है.

क्या तोड़ सकती है RRR और KGF 2 का रिकॉर्ड :



  • कल्कि अगर 200 करोड़ के आसपास कमाई करती है तो ये सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्मों में तीसरे नंबर पर आ जाएगी. पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड RRR ने ही अब तक बनाएं रखा हैं. इस फिल्म ने पहले दिन 223.5 करोड़ की कमाई की थी. वहीं,  दूसरे नंबर पर प्रभास की ही फिल्म बाहुबली 2 है. 

भारतीय बॉक्स ऑफिस पर Kalki 2898 AD की पहले दिन की कमाई (Kalki 2898 AD India net Collection)


  •  ये फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सुबह से 53 करोड़ के आसपास कमाई कर चुकी है.  

  • अनुमान यह है कि इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म 100-150 करोड़ कमा सकती है. अगर फिल्म इतनी कमाई कर लेती है तो ये इंडिया की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन जाएगी. 

ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा बंपर कमाई करने वाली फिल्में (Highest Opening Day Collection In India)



  1. आरआरआर- 223.5 Cr

  2. बाहुबली 2- 214 Cr

  3. केजीएफ 2- 164 Cr

  4. आदिपुरुष- 136.8 Cr

  5. साहो- 125 Cr

  6. 2.0- 105.6 Cr

  7. पठान- 104.8 Cr

  8. जेलर- 91.2 Cr

  9. कबाली- 90.5 Cr

  10. PS1- 83.6 Cr

Comments