Skip to main content

Featured

Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 1:

Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 1: भारत की सबसे महंगी फिल्म Kalki 2898 AD सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने वाली है. इस  फिल्म ने देश ही नहीं विदेश में भी रिकॉर्ड तोड़ एडवांस बुकिंग हो रही है. चलिए जानते हैं कि फर्स्ट डे ये फिल्म कितना कमा सकती है. कल्कि 2898 एडी की पहले दिन की कमाई  (Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 1) पहले दिन Kalki 2898 AD वर्ल्डवाइड करीब 200 करोड़ की कमाई कर सकती है. भारत में Kalki 2898 AD को 150-180 करोड़  की ओपनिंग मिल सकती है.  तेलुगू स्टेट्स में इस फिल्म की कमाई 70-120 करोड़ हो सकती है. वहीं, नॉर्थ इंडिया में कल्कि 2898 AD फिल्म 20 करोड़ के आसपास कमा सकती है. कर्नाटक, तमिलनाडु और केरला में भी ये फिल्म 12- 15 करोड़ से ज्यादा कमा सकती है. क्या तोड़ सकती है RRR और KGF 2 का रिकॉर्ड : कल्कि अगर 200 करोड़ के आसपास कमाई करती है तो ये सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्मों में तीसरे नंबर पर आ जाएगी. पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड RRR ने ही अब तक बनाएं रखा हैं. इस फिल्म ने पहले दिन 223.5 करोड़ की ...

क्या राहुल गांधी 2029 तक PM बनने वाले हैं

 क्या राहुल गांधी 2029 में PM बनने वाले हैं ?




इस बार भारतीय लोकतंत्र में पिछले एक दशक से सत्ता में मौजूद सबसे मजबूत पार्टी बीजेपी उभर कर आई हैं लेकीन 2024 के चुनावो में एक ऐसा गठबंधन हुआ जिसने बीजेपी पार्टी की नीव हिला कर रख दी जी हां हम बात कर रहे हैं राहुल गांधी के नेतृत्व में बने इंडिया गठबंधन की.
इस बार बीजेपी जहां 400 पार का नारा लगा रही थी राहुल गांधी की इंडिया गठबंधन की आंधी ने बीजेपी को समझौते की सरकार बनाने पर मजबूर कर दिया.

 नरेन्द्र मोदी ने इस बार प्रधानमंत्री पद की शपथ नीतीश कुमार और चंद्र बाबू नायडू के सहारे से ली हैं इस बात को पूरा देश अपने समक्ष होते हुए देख चूका है इसका साफ साफ शब्दों में एक ही मतलब है की विपक्ष अब लोगो की नजरों अपनी जगह बना रहा है और इन सबसे ज्यादा सबसे मजबूत विपक्षी नेता बनकर निकले राहुल गांधी जो की अब लाखों ही नही करोड़ों दिलों की धड़कन बन चुके हैं 

तो क्या इस बार 2029 में देश की जनता राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण करते देखेगी.

लोकप्रिय नेता बन गए राहुल गांधी :

दरअसल यह शुरुआत हुई थीं भारत जोड़ो यात्रा से जिसका पूरा विपक्ष मिलकर मजाक उड़ा रहा था वही यात्रा राहुल गांधी के लिए मिल का पत्थर साबित हुईं भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी ने पूरे देश भर की यात्रा की जिससे करोड़ों लोग जुड़े देखते ही देखते राहुल गांधी का यह काफिला इतना विशाल काय रूप ले लेगा किसी ने सोचा भी नही था इस यात्रा के बाद राहुल गांधी की लोकप्रियता में ऐसा भूंचाल आया की जो लोग राहुल गांधी को पप्पू कह कर बुलाते थे जो लोग राहुल गांधी के ऊपर फनी मीम्स बनाते थे वही लोग राहुल गांधी को पसंद करने लगे और 2024 के चुनाव में तो लोगो ने यह मजबूत आशा कर रखी थी की राहुल गांधी सरकार बनाएंगे.

2029 तक बनेगे प्रधानमंत्री :

2024 के चुनावों के बाद भी राहुल गांधी लगातार लोगों के बीच बने हुए हैं उनकी समस्यो पर उनकी सुनवाई कर रहे हैं 

वहीं दूसरी ओर जहां देश के प्रधान मंत्री पद पर बैठे हमारे नरेंद्र मोदी और पार्टी के दुसरे नेता देश के धन्ना सेठों की शादियों में शरीक होते रहते हैं वहीं राहुल गांधी देश की जनता को अपना सबकुछ मानते उनके प्रस्तावों को ठुकरा देते हैं 
इस तरह राहुल गांधी की कार्यशैली और दिनों दिन बढ़ती उनकी लोकप्रियता यह साफ साफ बता रही हैं की भारत की जनता अगले चुनावों के बाद राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद पर विराजमान होते हुए देखेगी.

Comments