Skip to main content

Featured

Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 1:

Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 1: भारत की सबसे महंगी फिल्म Kalki 2898 AD सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने वाली है. इस  फिल्म ने देश ही नहीं विदेश में भी रिकॉर्ड तोड़ एडवांस बुकिंग हो रही है. चलिए जानते हैं कि फर्स्ट डे ये फिल्म कितना कमा सकती है. कल्कि 2898 एडी की पहले दिन की कमाई  (Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 1) पहले दिन Kalki 2898 AD वर्ल्डवाइड करीब 200 करोड़ की कमाई कर सकती है. भारत में Kalki 2898 AD को 150-180 करोड़  की ओपनिंग मिल सकती है.  तेलुगू स्टेट्स में इस फिल्म की कमाई 70-120 करोड़ हो सकती है. वहीं, नॉर्थ इंडिया में कल्कि 2898 AD फिल्म 20 करोड़ के आसपास कमा सकती है. कर्नाटक, तमिलनाडु और केरला में भी ये फिल्म 12- 15 करोड़ से ज्यादा कमा सकती है. क्या तोड़ सकती है RRR और KGF 2 का रिकॉर्ड : कल्कि अगर 200 करोड़ के आसपास कमाई करती है तो ये सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्मों में तीसरे नंबर पर आ जाएगी. पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड RRR ने ही अब तक बनाएं रखा हैं. इस फिल्म ने पहले दिन 223.5 करोड़ की ...

BALENCIAGA : कंपनी जो करती हैं शैतान की पूजा

BALENCIAGA : कंपनी जो करती है शैतान की पूजा 



दोस्तों कुछ दिनों पहले आपने हनी सिंह का वो वायरल विडियो तो देखा होगा जिसमे वो BALENCIAGA के कपड़े ना पहनने के लिए बोल रहे हैं हनी सिंह विडियो में कहते नजर आ रहे हैं की उन्होंने BALENCIAGA के सारे कपड़े जला दिए हैं और BALENCIAGA के नाम पर एक कॉन्ट्रोवर्सी भी है जिसका वो खुलासा विडियो में नहीं करते हैं तो क्या है वो बात जो हमसे छुपाई जा रही हैं...?

BALENCIAGA का फोटोशूट :

साल 2022 में BALENCIAGA ने एक फोटो शूट किया था जिसमें कुछ बच्चो को दिखाया गया था और उन बच्चो के साथ बहुत सारी घिनौनी तस्वीरे खींची गई थी जिसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते.

BALENCIAGA ने 2022 में बच्चो के साथ एक फोटो शूट किया जिसमें उन्होंने बच्चो के हाथ में कुछ टैडी बियर पकड़ा दिए और उनकी तस्वीरें खींची गई लेकीन उन टैडी बियर को बॉन्डेज आउटफिट पहनाई गई थीं जो की एडल्ट फिल्मों में उपयोग होती हैं मतलब BALENCIAGA की बच्चो को लेकर क्या मानसिकता हैं वो इस फोटोशूट के बाद पता चला.

BALENCIAGA और ADIDAS का पोस्ट :

BALENCIAGA और ADIDAS ने एक  साथ एक कोलाबोरेट पोस्ट किया था पहली बार देखने में आपको यह तस्वीर एकदम नॉर्मल नजर आएगी लेकीन जब आप गौर से देखोगे तो आपको इस बैग के नीचे एक पेपर दिखाई देगा और यह कोई ऐसा वैसा पेपर नहीं है 
यह पेपर एक केस का है United State Vs William का. यह वो ही केस है जिसमें Williams ने अपने पास छोटे छोटे बच्चो की काफी सारी घिनौनी तस्वीरे रखी थी अपने पास आखिर BALENCIAGA इस घिनौने केस के पेपर को अपने फोटोशूट में क्यों उपयोग कर रहा है.

BALENCIAGA का मतलब :

दोस्तो BALENCIAGA दिखने में एक कूल और फैंसी नाम दिखता हैं लेकीन इसका मलतब बहुत ही कम लोगों को पता है आप जब BALENCIAGA के पुरे नाम को डिवाइड करके "BAL ENCI AGA" लेटिन भाषा से इंग्लिश में डिवाइड करेंगे तो आपको कुछ ऐसा परिणाम देखने को मिलेगा.


BAL का अर्थ है "शैतान" और जब आप इसके बारे में रिसर्च करेंगे तो आपको पता चलेगा की इस कंपनी के बहुत से बोर्ड मेंबर शैतान की रिचुअल करते हैं ऐसा भी इंटरनेट पर इस कंपनी के बारे बताया गया हैं की यह सीक्रेट सोसाइटी "ILLUMINATI" से जुड़ी हुई हैं और यह शैतान कल्चर को प्रोमोट करती हैं.

Comments