Featured
- Get link
- X
- Other Apps
अंबानी शादी को बताया सर्कस, अनुराग कश्यप की बेटी ने
अनुरग कश्यप की बेटी और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर आलिया कश्यप ने अंबानी परिवार में शादी से जुड़े समारोहों को बताया सर्कस...
अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट का इस साल मार्च में जामनगर में तीन दिन तक प्री वैडिंग जश्न 1.0, फिर जून में इटली और क्रूज़ पर चार दिन तक प्री वैडिंग जश्न 2.0 और अब जुलाई शुरू होते ही असल शादी से जुड़े एक के बाद एक कई समारोह...
12 जुलाई को मुंबई में शादी हुई है...5 जुलाई को संगीत सेरेमनी में इंटरनेशनल पॉप सिंगर जस्टिन बीबर को 83 करोड़ रुपए फीस देकर गेस्ट्स को एंटरटेन करने के लिए बुलाया गया...
आलिया ने ठुकराया अंबानी का न्यौता
मुकेश अंबानी का न्योता मिले तो क्या फिल्म स्टार्स, क्या क्रिकेटर्स, क्या और सेलेब्रटीज़, अल्ट्रा रिच सब चुंबक की तरह खिंचे चले जाते हैं...लेकिन 23 साल की आलिया ने कमाल किया है...अनंत-राधिका की शादी से जुड़े कुछ समारोहों का न्योता मिलने पर भी आलिया ने वहां नहीं जाने का फैसला किया...
क्या कहा आलिया कश्यप ने :
आलिया का कहना है कि अंबानियों की PR (पब्लिक रिलेशन) मशीनरी ने कई सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स को भी न्योता दिया जिससे कि शादी को ऑनलाइन प्रमोट किया जा सके...एक ब्रॉडकास्ट चैनल पर आलिया ने कहा- “अंबानी शादी इस वक्त शादी नहीं, सर्कस बन गई है”
आलिया ने बाद में लिखा- “मुझे भी कुछ इवेंट्स में बुलाया गया था, मैंने मना किया क्योंकि ज़ाहिर तौर पर वो PR कर रहे हैं (मुझसे मत पूछिए, क्यों)...मैंने मना किया... क्योंकि मेरा मानना है कि मेरा थोड़ा बहुत आत्मसम्मान है बनिस्बत इसके कि मैं किसी की शादी के लिए अपने ज़मीर और खुद को बेचूं...मैंने हाल में जाना अमीर लोगों की ज़िंदगी दिलचस्प है...इस तरह कि हमारे पास बहुत अतिरिक्त पैसा है, इसका क्या करें...चलो जस्टिन बीबर को बुलाते हैं”...
कैसे होती हैं अमीरों की PR :
आलिया कश्यप ने बताया...भारत जैसे देश में, जहां सरकार खुद ही 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने का दावा करती है क्योंकि वो खुद इसके लिए कमाने में असमर्थ है...ऐसे देश की जनता के सामने तमाम अमीरों का धनकुबेर के बेटे की शादी में हिस्सा लेना, विलासिता की नुमाइश लगाना, वो भी एक नहीं, दो नहीं, कई कई समारोह में...
इस भेद को कम करने के लिए PR का काम होता है कुछ ऐसे कार्यक्रमों का भी प्रचार करना जिससे चैरिटी का मानवीय चेहरा भी झलकता हो...जैसे जामनगर में मार्च में 51,000 लोगों को सामूहिक भोज कराना, वनतारा प्रोजेक्ट के ज़रिए वन्य पशुओं के कल्याण का प्रचार और अभी 2 जुलाई को 50 वंचित वर्गों के जोड़ों की शादी कराना...यानि संतुलन बना रहना चाहिए...
इस ‘द बिग फैट इंडियन वैडिंग’ को लेकर आलिया कश्यप की बातों से आप सहमत हैं या असहमत...या आपकी कुछ और राय है...ज़रूर बताइए...
- Get link
- X
- Other Apps
Popular Posts
Sonkashi Zaheer हुए ट्रॉल तो कुछ पोस्ट ऐसे भी 😍
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment