Skip to main content

Featured

Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 1:

Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 1: भारत की सबसे महंगी फिल्म Kalki 2898 AD सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने वाली है. इस  फिल्म ने देश ही नहीं विदेश में भी रिकॉर्ड तोड़ एडवांस बुकिंग हो रही है. चलिए जानते हैं कि फर्स्ट डे ये फिल्म कितना कमा सकती है. कल्कि 2898 एडी की पहले दिन की कमाई  (Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 1) पहले दिन Kalki 2898 AD वर्ल्डवाइड करीब 200 करोड़ की कमाई कर सकती है. भारत में Kalki 2898 AD को 150-180 करोड़  की ओपनिंग मिल सकती है.  तेलुगू स्टेट्स में इस फिल्म की कमाई 70-120 करोड़ हो सकती है. वहीं, नॉर्थ इंडिया में कल्कि 2898 AD फिल्म 20 करोड़ के आसपास कमा सकती है. कर्नाटक, तमिलनाडु और केरला में भी ये फिल्म 12- 15 करोड़ से ज्यादा कमा सकती है. क्या तोड़ सकती है RRR और KGF 2 का रिकॉर्ड : कल्कि अगर 200 करोड़ के आसपास कमाई करती है तो ये सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्मों में तीसरे नंबर पर आ जाएगी. पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड RRR ने ही अब तक बनाएं रखा हैं. इस फिल्म ने पहले दिन 223.5 करोड़ की ...

फिर से सोने की चिड़िया बनने की तैयारी में भारत

 सोने की चिड़िया बनने की तैयार में भारत, चीन अमेरिका सब छूट जायेंगे पीछे :



एक समय भारत की अर्थव्यवस्था दुनियां की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था थी जब भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था चीन और अमेरिका जैसे देश भारत के मुकाबले में अस्तित्व में ही नहीं थे उसके बाद अंग्रेजों और मुगल आक्रांताओं ने इस देश को लूट कर कई सदियों पीछे धकेल दिया.
लेकिन अब भारत अपने इतिहास को दोबारा दोहराने जा रहा है एक बार फिर भारत दुनियां के पहले मुकाम को हासिल करने वाला हैं 

2027 तक विश्व की पहली महाशक्ति भारत :

(आईएमएफ) के आंकड़ों के मुताबिक भारत इस समय दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. भारत का घरेलू उत्पाद यानी की भारत की (जीडीपी) करीब 3,750 अरब डॉलर है.

लेकिन वही ये आंकड़े एक ओर यह भी दिखाते हैं कि दुनिया की पहली से लेकर चौथी अर्थव्यवस्थाओं और भारत में जमीन आसमान का फर्क है. दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है अमेरिका, जिसका जीडीपी है 26,854 अरब डॉलर, यानी भारत से करीब सात गुना ज्यादा.

दूसरे नंबर पर है चीन का स्थान है, जिसे भारत अपना सबसे बड़ा प्रतिद्वंद्वी मानता है. चीन की कुल जीडीपी  19,374 अरब डॉलर हैं, यानी भारत से करीब पांच गुना ज्यादा. दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं यही हैं.
आईएमएफ  के मुताबिक भारत अगर इसी गति से बढ़ता रहा तो वो 2027 तक दुनिया की पहली सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. जो की पूरी दुनियां को लीड करेगा.

सोने की चिड़िया बनने की ओर तेज गति से बढ़ रहा है भारत : 

भारत के लिए अच्छी बात यह है कि यह इस समय दुनिया की सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है. आईएमएफ के ही मुताबिक, जहां भारत की जीडीपी का विकास 5.9 प्रतिशत की सालाना दर से हो रहा है, वहीं अमेरिका 1.6 प्रतिशत, चीन 5.2, जापान 1.3 और कनाडा 1.5 पर बढ़ रहे हैं.

फ्रांस 0.7 प्रतिशत की रफ्तार से बढ़ रहा है और जर्मनी और ब्रिटेन तो इस समय नेगेटिव विकास दर दर्ज कर रहे हैं, यानी उनकी अर्थव्यवस्थाएं सिकुड़ रहीहैं. ऐसे में भारत की विकास दर को देश के भविष्य के लिए अच्छा माना जा रहा है.

Comments