Featured
- Get link
- X
- Other Apps
लंदन में भक्ति में डूबे विराट अनुष्का, लोगों ने कहा भारत कब लौटोगे
लंदन में फिर भक्ति में डूबे नजर आए Anushka-Virat, फैंस बोले- इंडिया कब आ रहे हो?
लंदन में शिफ्ट होने वाली अफवाहों के बीच एक बार फिर विदेशी जमी पर दोनों भक्ति में डूबे नजर आए. सोशल मीडिया पर 'विरुष्का' का ये नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बाद फैंस पूछ रहे हैं कि इंडिया वापस कब आ रहे हो.
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली इन दिनों लंदन में हैं और परिवार के साथ खास वक्त गुजार रहे हैं. अफवाहें हैं कि अनुष्का और विराट भारत छोड़कर लंदन में बच्चों के साथ परमानेंट शिफ्ट हो गए हैं. लेकिन इस मामले पर अब तक स्टार कपल ने चुप्पी साधे हुई है. लंदन में शिफ्ट होने वाली अफवाहों के बीच एक बार फिर विदेशी जमी पर दोनों भक्ति में डूबे नजर आए. सोशल मीडिया पर ‘विरुष्का’ का ये नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बाद फैंस पूछ रहे हैं कि इंडिया वापस कब आ रहे हो.अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने एक बार फिर से लंदन में स्थित यूनियन चैपल में कृष्णा दास के कीर्तन में हिस्सा लिया. दोनों साथ में बैठकर कृष्णा दास की बातों को ध्यान से सुन रहे हैं. कृष्णा दास को कई लोग योग का रॉक स्टार भी कहते हैं. वह पारंपरिक भारतीय मंत्रोच्चार को आधुनिक संगीत के साथ जोड़ते हैं.
यह पहली बार नहीं है जब अनुष्का और विराट को लंदन में कीर्तन में शामिल होते देखा गया हो. इस महीने की शुरुआत में भी, दोनों को एक अन्य कृष्ण दास सभा में भाग लेने के दौरान साथी भक्तों के साथ ‘श्री राम, जय राम’ का जाप करते देखा गया था. बाद में अनुष्का ने कीर्तन की तस्वीरें भी साझा कीं और अपने पोस्ट में कृष्ण दास को टैग किया.
Popular Posts
Sonkashi Zaheer हुए ट्रॉल तो कुछ पोस्ट ऐसे भी 😍
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment