Dhruv Rathee क्यों पीछे पड़े हुए हैं एल्विश यादव के इतना रोस्ट क्यों...?
Youtube के गलियारों में एक समय यूटीबर्स और टिकटोकर्स के बीच जो जंग छिड़ी थी ठीक वैसी ही जंग अब बड़े बड़े यूटुबर्स के बीच हो चुकी हैं एक तरफ एजाज खान के खिलाफ बाकी सभी यूटुबर्स ने मोर्चा खोल रखा है जिसके जवाब में एजाज खान सबको माफ़ी मंगवाते घूम रहे हैं वहीं दूसरी तरफ Dhruv Rathee जो की एल्विश यादव के मानों पीछे ही पड़ गए हैं एक के बाद एक काउंटर वीडियो बना रहे हैं लगता हैं उन्होंने एल्विश यादव को पूरी तरह एक्सपोज करने की ठान ली है.
Dhruv Rathee क्यों कर रहे हैं रोस्ट :
ध्रुव राठी और एल्विश यादव दोनों ही इंडिया के बड़े यूट्यूबर हैं पहले भी दोनों के बीच यूट्यूब पर बहस हो चुकी है लेकीन इस बार ध्रुव राठी ने एल्विश यादव पर एक नही दो दो एक्सपोज विडियो बना डाली हैं
क्योंकि एल्विश यादव ने ध्रुव राठी पर नक़ली फैक्ट विडियो बना कर उनको बेवजह एक्सपोज करने की कोशिश की हैं उनको किसी पॉलिटिकल पार्टी का एजेंट बता कर एंटी नेशनल तक साबित करने की कोशिश की हैं
लेकीन जब ध्रुव राठी ने एक एक कर इन सभी आरोपों के जवाब दिए तो एल्विश यादव के सारे आरोप झूठे साबित हो गए. ध्रुव राठी ने एल्विश यादव को बुरी तरह बेनकाब कर दिया
Elvish Yadav है देश के लिए खतरा :
Dhruv Rathee ने अपनी दूसरी वीडियो में बताया की एल्विश यादव देश के लिए खतरा है क्यूंकि ध्रुव राठी का मानना है की वो एथिक्स पर काम करते हैं वो सिर्फ सच के आधार पर विडियो बनाते हैं जबकि एल्विश यादव सिर्फ पैसे के लिए किसी पर भी झूठे वीडियो बनाता है जिससे देश के युवाओं पर गलत असर पड़ता हैं
ध्रुव ने बताया की एल्विश यादव अपने यूट्यूब चैनल पर नशे करना गैंबलिंग एप को प्रोमोट करना मार पीट दबंगई के वीडियो डालकर देश के युवाओं को अंधेरे में धकेल रहा है जो देश के लिए एक बड़ा खतरा हैं क्यूंकि एलविश यादव से भी लाखों लोग जुड़े हैं जो उसकी इन्हीं चीजों फॉलो करते हैं
किसके पास हैं जनता का सपोर्ट :
एलविश यादव और ध्रुव राठी दोनों ही काफी बड़े नाम है दोनों के ही लाखों करोड़ों में फॉलोअर्स हैं लेकीन अगर बात की जाए सोशल मीडिया पर उनकी छवि के आधार पर तो यहां ध्रुव राठी से लोग ज्यादा इनफ्लुएंस होते हैं क्यूंकि ध्रुव राठी कोई भी धार्मिक हिंसा, नशे, गैंबलिंग, फेक एक्सपोज वाले कंटेंट नही पोस्ट करते न ही ऐसी किसी एप या वेबसाईट को प्रोमोट करते हैं तो पब्लिक का सपोर्ट तो ध्रुव राठी के पास हैं.
Comments
Post a Comment